


29 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम बारनवापारा परियोजना मंडल रायपुर के सिरपुर परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 80 में 159 अवैध पेड कटाने एवं साफ – सफाई कर मेड़ बनाने के आरोप में वन विकास अमला ने मांझी सेना के 23 लोगो को भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26(1)(क),(च),(ज) के तहत गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया । सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी चन्द्रहास साहू ने बताया कि वन विकास निगम का कक्ष क्रमांक 80 ,जो आरक्षित वन क्षेत्र में आता है ,जिसमे लगे 159 मिश्रित पौधो को रायकेरा के कुछ लोगो के द्वारा अवैध रुप से कटाई कर फावडा से लगभग 2.33 हेक्टेयर में साफ – सफाई कर मेड़ बना लिया गया है । जिसे लेकर इन्हे समझा गया था ,पर ये लोग नही माने । इसी कड़ी में आज 20 महिला व 03 पुरुष को गिरफ्तार कर प्रकरण बनाकर न्यायालय में पेश किया है ।
वही गिरफ्तार मांझी सेना के मानकी ने बताया कि हमने पेड़ नही काटे है , अपने बच्चो के लिए छोटे- छोटे झाड़ को साफ कर खेती के लिए मेड बनाये है और फलदार पौधे लगाये है ।
गौरतलब है कि वन विकास निगम के अनुसार अवैध कटाई से शासन को 23 हजार 562 रुपये का नुकसान हुआ है । वन विकास निगम के प्रकरण में गिरफ्तार महिलाओं में कुछ महिलाएं पंच , मितानिन , आंगनबाडी सहायिका है ।

