



3 नवबंर 2025/ महासमुंद/ सरकार 15 नवबंर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ करने का ऐलान कर चुकी है ,वही जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ एवं समर्थन मूल्य धान खरीदी कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के संयुक्त तत्वावधान में समिति के सभी कर्मचारी व कम्प्यूटर ऑपरेटर चार सूत्रीय मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये । इसी कड़ी में लोहिया चौक पर पांच संभाग ( महासमुंद , रायपुर , बलौदाबाजार , धमतरी एवं गरियाबंद ) के सैकड़ों कर्मचारियों ने धरना- प्रदर्शन का आयोजन किया । धरने के दौरान समिति के कर्मचारी व कम्प्यूटर आपरेटर ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । इनकी मांग है कि मध्यप्रदेश सरकार के तर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी प्रदेश के 2058 सहकारी समिति कर्मचारियों के वेतनमान व अन्य सुविधाएं लाभ देने हेतु प्रति वर्ष प्रत्येक समितियों को 3-3 लाख रुपये प्रबंधकीय अनुदान राशि शीघ्र दिया जावे , सेवानियम 2018 की आंशिक संशोधन करते हुवे पुनरीक्षित वेतनमान लागू की जावे , समर्थन मूल्य धान खरीदी वर्ष 2023-24 एवं वर्ष 2024-25 में धान परिदान पश्चात हुई सम्पूर्ण सुखम मान्य किया जावे , सुरक्षा व्यय एवं प्रसिंगिक व्यय तथा कमीशन , खाद , बीज उपभोक्ता, फसल बीमा आदि चार गुणा बढोत्तरी कर , राशन वितरण पर प्रति क्विंटल 500 ग्राम क्षतिपूर्ति/ 5000 रुपये दी जावे , धान खरीदी नीति वर्ष 2024-25 में वर्णित कंडि़का क्रमांक 11.3.3 आउटसोर्सिंग द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर के नियोजन को विलोपित कर विभाग तय करते हुवे नियमितिकरण किया जावे । संघ के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश सचिव का कहना है कि जब तक मांग पूरी नही होती है हम लोगो की हड़ताल जारी रहेगा ।

