



1 दिसंबर 2025/ महासमुंद/ जिले के औद्योगिक क्षेत्र बिरकोनी में संचालित फ्लोटेक्स सोलर प्राइवेट लिमिटेड में सैकड़ों मजदूरो ने ज्यादा समय तक मजदूरी करवाने , कम मजदूरी देने , सुरक्षा उपकरण मुहैया नही करवाने एवं पी एफ की कटौती नही करने का आरोप लगाते हुवे लामबंद होकर फैक्ट्री के सामने धरने पर बैठ गये और जमकर नारे बाजी की । प्रबंधन से जब कोई बात नही बनी तो मजदूर कलेक्टोरेट आकर कलेक्टर से शिकायत की ।

आप को बताते दे कि महासमुंद मुख्यालय से लगभग 13 किमी की दूरी पर बसा है औद्योगिक क्षेत्र बिरकोनी । बिरकोनी में फ्लोटेक्स सोलर प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री संचालित है । जिसमें तीन मजदूर ठेकेदार के द्वारा लगभग 300 मजदूरो को काम पर रखा गया है । जिसमें 30-35 महिलाये है । फैक्ट्री में मजदूरो से 12-12 घंटे काम लिया जाता है और पैसा मात्र 14 हजार रुपये दिया जाता है । ठेकेदार काम पर रखने से पहले इन्हें कुछ दिन बाद पेमेंट बढ़ा देने की बात कही थी ,पर काफी समय बीत जाने के बाद भी मजदूरो की सेलरी बढ़ाई नही गयी । सुरक्षा के नाम पर मजदूरो को मात्र हेलमेट व दस्ताना दिया जाता है वो भी कुछ मजदूरो को दिया गया है कुछ को नही दिया गया । मजदूरो का पी एफ नही काटा जाता है । मजदूर अगर इसकी शिकायत करते है तो मजदूरो को काम से निकाल देने की धमकी दी जाती है । नियमानुसार मजदूर से आठ घंटा काम लिया जाना है और अगर उससे ज्यादा घंटा काम लिया जाता है तो एक्स्ट्रा भुगतान देना होता है ।

अमित कुर्रे , गुंजा जांगडे ने बताया कि हम लोगो से 12-12 घंटा काम लिया जाता है और मजदूरी कम दी जाती है और आवाज उठाने पर काम से निकाल देने की धमकी दी जाती है ।
इस पूरे मामले में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बताया कि शिकायत संज्ञान में आया है एक टीम गठित कर भेजा जायेगा ,जो सभी बिन्दुओं पर जांच करके रिपोर्ट सौपेगी । अगर नियम विरुद्ध काम लिया जा रहा है तो कार्यवाही की जायेगी ।
गौरतलब है कि औद्योगिक क्षेत्र में ऐसे कई मजदूर ठेकेदार सक्रिय है ,जो मजदूरो के साथ ऐसा कर रहे है । बहरहाल देखना होगा कि प्रशासन के जांच में क्या तथ्य निकलता है और मजदूरो को क्या न्याय मिलता ।

