



5 दिसंबर 2025/ महासमुंद/ जिले के सांकरा थानाक्षेत्र के ग्राम बल्दीडीह में बीती रात अज्ञात चोरो ने योगेश अग्रवाल के सूने मकान से लाखों के नगद व जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गये । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है । मिली जानकारी के अनुसार योगेश अग्रवाल के घर में चार सदस्य रहते है ,जो विवाहिक कार्यक्रम से बाहर गये थे और जब वापस घर आकर देखा तो अज्ञात चोर घर के पीछे से अन्दर प्रवेश कर आलमारी में रखे लाखो के नगद व आभूषण लेकर फरार हो गये । जिसकी सूचना परिवार वालो ने सांकरा पुलिस को दी । सांकरा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है । इस पूरे मामले मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी है । अभी पीड़ित परिवार एफ आई आर दर्ज नही कराये है एफ आई आर के बाद पता चल पायेगा कि कितने की चोरी हुई है वैसे लाखों की चोरी होने का अनुमान बता रहे है ।

