



8 दिसंबर 2025/ महासमुंद/ जूनियर रेगुलर डाक्टर एसोसिएशन के तत्वावधान में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद के छात्र- छात्रायें एवं जूनियर चिकित्सको ने आज काली पट्टी बांधकर पीजी एडमिशन में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी नई नीति का विरोध किया । चिकित्सको ने बताया कि पहले प्रदेश की कुल पीजी सीट का 50 प्रतिशत AIQ ( आल इण्डिया कोटा) एवं 50 प्रतिशत सीट स्टेट कोटा के लिए सुरक्षित थी ,पर छत्तीसगढ़ सरकार ने पीजी एडमिशन के लिए नई नीति लागू की है जिसमें 50 प्रतिशत AIQ व 25 प्रतिशत स्टेट कोटा एवं 25 प्रतिशत आउट सोर्स से भरने की नीति लागू की है जिसका चिकित्सक विरोध कर रहे है । चिकित्सको का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की ये नीति गलत है । इससे छत्तीसगढ़ के चिकित्सकों को पीजी में एडमिशन लेने में काफी परेशानी होगी । 50 प्रतिशत पहले से AIQ का कोटा था उसके बावजूद स्टेट कोटा में 25 प्रतिशत आउट सोर्स करना छत्तीसगढ़ के चिकित्सको के हित मे नही है । जिसका विरोध हम लोगो ने आज काली पट्टी बांधकर की है ।

