



9 दिसंबर 2025/ महासमुंद/ जिले के जनपद क्षेत्र क्रमांक 10 के ग्रामीण जलजीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पानी टंकीयों के अपूर्ण कार्य को पूर्ण कराकर ग्रामवासियों को स्वच्छ पेयजल प्रदाय करने की मांग को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे । ग्रामीणों ने बताया कि जनपद क्षेत्र क्रमांक 10 के विभिन्न गांव कौंदकेरा, बनसिवनी, नवाडीह, सोरिद, चोरभटठी , कांपा, परसवानी, गोपालपुर मुस्की, खट्टीडीह में कुछ गांव को छोड़कर, अबतक न पानी टंकी का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है और ना ही पाईप लाईन विस्तारीकरण का कार्य पूर्ण हो पाया है, कुछ गांव में पानी टंकीयों की गुणवत्ता को लेकर भी गंभीर शिकायत है साथ ही कई जगहों में टंकी को भरने के लिए अब तक बोर खनन तक नहीं हुआ है। ऐसे में केन्द्र सरकार की महती योजना का लाभ दूरस्थ एवं ग्राम अंचल के साथ मेरे क्षेत्र के ग्रामों को नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण गंभीर पेयजल संकट की स्थिति निर्मित हो जाती है। ग्रामीणों की मांग है कि संबंधित ठेकेदारों को कडाई से निर्देशित करते हुये गीष्मकाल पूर्व गुणवत्तापूर्ण कार्य समय-सीमा में निष्पादित कर केन्द्र सरकार के मनसा अनुरूप हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित करें साथ ही लापरवाह ठेकेदारों पर कठोर कार्यवाही कर अन्य ठेकेदार के माध्यम से कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए।
सोरिद में हाईस्कूल निर्माण जल्द शुरू कराने की मांग
ग्राम सोरिद के ग्रामीण अपने गांव में हाईस्कूल निमार्ण कार्य को जल्द शुरू कराने की मांग को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे । ग्रामीण मनहरण यादव, कमलेश चंद्राकर, लच्छन यादव, गणेशराम व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सोरिद आदिवासी कमार बाहुल्य ग्राम है एवं आस-पास के वन ग्रामों में से प्रमुख है। यहाँ पिछले 4 वर्षों से हाई स्कूल खोले जाने हेतु राशि की स्वीकृति होने के बाद भी आजतक स्कूल निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है जिसके कारण पंचायत भवन में हाई स्कूल संचालन का कार्य किया जा रहा है। साथ ही 4 बार टेंडर उपरांत कार्य प्रारंभ नहीं होने के कारण टेंडर निरस्त हो चुके है और बजट बढ़ता जा रहा है जिसके कारण बहुत से कमार एवं आदिवासी बच्चें एवं बच्चियां पढाई छोड दिये है। ग्रामीणों ने मांग की कि हाई स्कूल भवन निर्माण जल्द शुरू किया जाय जिससे बच्चों शिक्षण कार्य जारी रहे।
ग्रीष्म काल में कोडार से पानी देने की मांग
ग्राम कौंदकेरा, नवाडीह, सोरिद, चोरभट्टी, कांप, परसवानी के ग्रामीण आज कलेक्टर जनदर्शन में पहुँचकर कोडार बांध से ग्रीष्मकाल में धान की फसल के लिए पानी की मांग की। उन्होंने बताया कि कोडार जलाशय में वर्तमान में पर्याप्त पानी उपलब्ध है रोटेशन सिंचाई व्यवस्था के तहत इस वर्ष बाये तट के किसान को पानी देने का प्रावधान है। चूंकि इस समय मुख्य नहर, सहायक नहर एवं कुछ वितरक नहरों में लाईनिंग कार्य होना बताया जा रहा है। लेकिन इस वर्ष किसानों को काफी क्षति हुई है और रोटेशन पद्धति के अनुसार बाये तट के किसानों को पानी दिया जाना है। इसलिए बाये तट के लाईनिंग कार्य को अगले वर्ष के लिय प्रस्तावित कर इस वर्ष बाये तट के किसानों को सिंचाई हेतु पानी प्रदाय किया जाए जिससे किसानों को राहत मिल सके।

