



15 दिसंबर 2025/ महासमुंद/ सर्व हिन्दू समाज के देवेन्द्र दुबे , भरत चन्द्राकर , प्रमोद चन्द्राकर , रितेश गोलछा , अग्रज शर्मा , संजय यादव एवं भरत साहू ने प्रेसवार्ता लेकर बताया कि सर्व हिन्दू समाज ऐसे संगठनों तथा व्यक्तियों का सम्मान करता है जो हिन्दूओं को संगठित करने की दिशा में प्रयासरत है। सर्व हिन्दू समाज की ओर से महासमुन्द में दिनांक 27.11. 2025 को डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया का उद्बोधन कार्यक्रम रखा गया था, इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए महासमुन्द नगर में पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ का कार्यक्रम रखा गया है। पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ प्रखर राष्ट्रवाद तथा हिन्दुत्व के प्रवर्तक है। पूरे देश में उनकी पहचान सच्चे राष्ट्रभक्त, ओजस्वी वक्ता तथा राष्ट्रवादी चिंतक और विचारक के रूप में है। वे पूर्ण तथ्यों तथा प्रमाणों के साथ अपनी बात राष्ट्र के समक्ष रखते है। अपने व्याख्यानों में राजनीतिक पाखण्डियों को बेनकाब करते रहते है। पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने भारतीय संविधान से अनुच्छेद 370 तथा 35 ए को हटाने के लिये भी वे निरंतर संघर्षरत रहे हैं। पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ 15 दिसंबर को महासमुन्द आयेंगे तथा सिरपुर भ्रमण के पश्चात सर्किट हाऊस पहुंचकर वहां रात्रि में 8 बजे से 10:30 बजे तक विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट और चर्चा करेंगे। 16 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे पत्रकारो से मुलाकात करेगे तत्पश्चात 10:40 से 11:45 तक विभिन्न सामाजिक संगठनों से मुलाकात करेंगे। 12 बजे गुरूकुल आश्रम कोसरंगी के छात्रों एवं अन्य महाविद्यालयीन छात्रों को सम्बोधित कर उनमें राष्ट्रवाद का संचार करेंगे तथा संध्या 5:00 बजे महासमुन्द के स्थानीय शंकराचार्य भवन (बागबाहरा रोड) में उनका उद्बोधन कार्यक्रम होगा। 17 दिसंबर को लगभग 10:30 बजे से 11:30 बजे तक विभिन्न सामाजिक संगठनों से मुलाकात के पश्चात् माना एयरपोर्ट रायपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।

