



17 जनवरी 2026/ महासमुंद/ लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और उनमें हो रही जनहानि को देखते हुए जिले में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन जन-जागरूकता के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आरंग टोलवे प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज ढांक टोल प्लाजा और सरायपाली चौक में वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित यातायात व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
टोलवे प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज तिवारी व आपरेशन मैनेजर पवन सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण तेज रफ्तार, लापरवाही और यातायात नियमों की अनदेखी है। यदि लोग हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करें, निर्धारित गति सीमा का पालन करें और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से दूरी बनाएं, तो अधिकांश दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह अंर्तगत आरंग से सरायपाली के बीच एन एच 53 पर हर दिन अलग- अलग स्थानों पर जनजागरूकता अभियान चलाया चलाया जा रहा है जो माह के आखिरी तक जारी रहेगा। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की कि यातायात नियम केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि जीवन बचाने के लिए बनाए गए हैं।
हर व्यक्ति की थोड़ी-सी सावधानी न केवल उसकी, बल्कि दूसरों की जान भी सुरक्षित कर सकती है।

