



17 जनवरी 2026/महासमुंद जिले के सहायक शिक्षक चार सूत्रीय मांग को लेकर आज एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया । सहायक शिक्षक छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले नगर के लोहिया चौक पर एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन किया । शिक्षको ने धरना के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की । इनकी मांग है कि मोदी के गारंटी के तहत शिक्षको की वेतन विसंगति दूर कर सभी शिक्षको को क्रमोन्नत वेतमान प्रदान किया जाये । प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर सभी एल बी संवर्ग शिक्षकों को समस्त लाभ प्रदान किया जाये । टी ई टी की अनिवार्यता समाप्त करने राज्य सरकार द्वारा आवश्यक पहल किया जाये । शिक्षकों की आनलाइन उपस्थिति हेतु स्वयं के मोबाइल में वी एस के की अनिवार्यता समाप्त किया जावे । छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष ने बताया कि बजट सत्र के पहले हमारी मांगो पर गौर नही किया गया था तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जायेगा ।
गौरतलब है कि सहायक शिक्षक धरना- प्रदर्शन के पश्चात रैली निकालकर कलेक्टोरेट जायेगे और मुख्यमंत्री , शिक्षा मंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौपेंगे ।

