





19 जनवरी 2026/ महासमुंद/ रायपुर रेंज के आई जी अमरेश मिश्रा ने प्रेसवार्ता लेकर खुलासा करते हुवे बताया कि 06 दिसंबर 2025 को प्रार्थी योगेश अग्रवाल ने सांकरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका परिवार शादी समारोह में परिवार सहित रायपुर गये हुवे थे जब दूसरे दिन वापस आये तो दोनो बेडरुम , दोनो आलमारी खुली हुई थी और उसमें रखा लाखो नगद एवं लाखो के सोने – चांदी के जेवरात गायब थे । जांच मे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम झलप का रहने वाला शुभम साहू अपने पास सोने – चांदी के जेवरात रखा है और उसे बेचने के फिराक में है । पुलिस ने शुभम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया तो उसने ग्राम अनसुला निवासी कान्हा अग्रवाल एवं अन्य के साथ बल्दीडीह में चोरी करना स्वीकार किया । उसके बाद पुलिस ने कान्हा अग्रवाल को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ किया तो उसने बताया कि वे शुभम साहू , रौनक , योगेश साहू , दीपक चंद्रवंशी , प्रफुल्ल चंद्रवंशी एवं टाईगर के साथ अपने सगे बड़े भाई योगेश अग्रवाल के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया । मास्टर माइंड कान्हा ने अपने बहन के ससुराल छुरा गरियाबंद में भी चोरी करना स्वीकार किया और चोरी के जेवर को कुछ जेवलर्स को बेचना स्वीकार किया । पुलिस ने इन के गिरोह के पांच लोगो को गिरफ्तार कर इनके पास से 68 लाख 81 हजार के 471.24 ग्राम सोने का आभूषण , 04 लाख 03 हजार रुपये के 01 किलो 429.53 ग्राम चांदी का आभूषण , दो कार , एक मोटर सायकल जब्त कर बी एन एस की धारा 331(4) , 305(a) के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है । गौरतलब है कि पुलिस जेवलर्स दुकान संचालक पर भी कार्यवाही कर रही है ।
इसी प्रकार गांजे के मामले में रायपुर रेंज आई जी अमरेश मिश्रा ने बताया कि कोमाखान पुलिस ने 4 करोड़ 75 लाख रुपये के 950 किलो गांजे के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । दरअसल कोमाखान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक से गांजे की खेप जाने वाली है । सूचना के आधार पर पुलिस टेमरी नाका पर उड़ीसा से आ रही ट्रक क्रमांक MH 20 G 3969 को रोका । ट्रक में रुई लदी हुई थी । पुलिस से सूक्ष्मता से जांच की तो रुई के नीचे छिपाकर 950 किलो गांजा रखा हुआ था । जिसकी कीमत 4 करोड़ 75 लाख रुपये है । पुलिस ने ट्रक में सवार अक्षय भोरजे उम्र 26 वर्ष निवासी जालना महाराष्ट्र व सुभम आउटे उम्र 24 वर्ष निवासी जालना महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिया । ये लोग गांजा को उड़ीसा से लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे । पुलिस इन आरोपियो से 950 किलो गांजा , ट्रक , दो नग मोबाइल जब्त कर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही कर रही है । गौरतलब है कि महासमुंद पुलिस पिछले 15 दिनो में 9 करोड़ 15 लाख 83 हजार का 1831.610 किलो गांजा जब्त कर चुकी है ।

