



22 जनवरी 2026/महासमुंद/ महाविद्यालय सेक्टर स्तरीय हैंडबॉल पुरुष एवं महिला की प्रतियोगिता शासकीय बद्री प्रसाद महाविद्यालय बागबाहरा के संयोजक में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में बागबाहरा, बलौदा बाजार, भाटापारा, भटगांव ,माता कर्मा, शासकीय वल्लभाचार्य महाविद्यालय महासमुंद की टीमों ने भाग लिया। इस पूरे प्रतियोगिता में महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में शासकीय वल्लभाचार्य महाविद्यालय महासमुंद टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए की टीम ने फाइनल विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। सफल आयोजन के लिए शासकीय बद्री प्रसाद महाविद्यालय की खेल अधिकारी पालन दीवान एवं उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई शुभकामना। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ। सभी विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को अपनी ओर से बधाई दी। इस अवसर पर शासकीय वल्लभाचार्य महाविद्यालय के खेल अधिकारी दिलीप लहरे ,शासकीय रावतपुरा महाविद्यालय के खेल अधिकारी प्रमेश खरे , कपिल पेंदारिया , शुभम यादव, अजय नेताम, आशुतोष ठाकुर ,दुलामनी रोतीयां ,आदित्य चंद्राकर, सिपितन रजा , मुकेश सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे।

