



28 जनवरी 2026/ महासमुंद/ अपने महासमुंद जिले के बसना सराईपाली के स्थानीय कार्यक्रमो में सम्मलित होने निकले पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल का ग्राम झलप में पूर्व कार्यकारी पालिकाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृष्णा चंद्राकर ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ स्वागत किया l
पूर्व कार्यकारी पालिकाध्यक्ष के निजी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में …श्री बघेल का चंद्राकर समर्थकों ने गर्मजोशी से पुष्पाहार से स्वागत किया l संक्षिप्त चर्चा के दौरान श्री बघेल ने महासमुन्द विधानसभा में कांग्रेस की वर्तमान स्थिति..किसानों के धान विक्रय पर परेशानियों के बारे में श्री चंद्राकर से जानकारी ली l
श्री बघेल ने उपस्थित कार्यकर्ताओ से कहा कि…राज्य सरकार की प्रत्येक शोषक नीतियों के खिलाफ कांग्रेस की रीति नीतियों में चलकर संघर्ष के स्वरों को सभी को बुलंद करना है इस संघर्ष मे आप सभी युवाओं का नेतृत्व होगा …इस संघर्ष के रथ का सारथी कृष्णा होगा l
श्री बघेल के स्वागत व चर्चा में… वरिष्ठ नेता सीटू सलूजा राजा खोसा,नरेंद्र कौशिक ,गजेंद्र छोटू धुव्र समीर खान,राजा गंभीर ,हेमंत मिर्धा ,चेतन रौतिया देवेंद्र रौतिया आशीष देवांगन ,आर्यन डड़सेना ,जावेद खान राम धुर्वे विनोद गोयल ,भुवन उग्रे सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे l

