




29 जनवरी 2026/ महासमुंद/ कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सतत जारी है। इसी क्रम में बागबाहरा एस डी एम श्रीमती नमिता मारकोले के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा दो मामलों में कुल 1020 कट्टा धान जप्त किया गया।बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत संयुक्त टीम द्वारा टुहलु क्षेत्र में 480 कट्टा अवैध धान का परिवहन करते हुए एक वाहन को पकड़ा गया। मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन को टुहलु चौकी के सुपुर्द किया गया। वहीं टेमरी चेक पोस्ट पर जांच के दौरान 540 पैकेट अवैध धान का परिवहन करते हुए एक अन्य वाहन को रोका गया। मंडी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन को मंडी समिति के सुपुर्द किया गया।

