20260129 08310720260129 083107

IMG 20250131 WA0001

IMG 20250718 WA0002

WhatsApp Image 2025 10 30 at 7.51.09 AM

IMG 20250717 WA0000

29 जनवरी 2026/ महासमुंद / सड़क हादसों को रोकने और यातायात नियमों से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक “ सड़क सुरक्षा माह 2026” पूरे भारत और छ ग में मनाया जा रहा है । इसी तारतम्य में आरटीओ चेकपोस्ट खम्हारपाली जिला महासमुंद में जनजागरूकता कार्यक्रम, हेलमेट वितरण और बाइक रैली का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में सड़क दुर्घटनाओं के कारण, उससे होने वाले नुकसान, दुर्घटनाओं से बचने के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी चैकपोस्ट प्रभारी विष्णु ठाकुर के द्वारा दी गई ।तेज गति से वाहन नहीं चलाने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने ,हेलमेट लगाने,यातायात चिन्हों संकेतों का पालन करने ,सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने की अपील लोगो से की गई ।चेकपोस्ट से गुजरने वाले बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट लगाने की समझाईस देकर हेलमेट का वितरण किया गया।हेलमेट लगाकर चलने वाले चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया।लगभग 50 हेलमेट का वितरण किया गया हेलमेट वितरण के बाद यातायात जागरूकता हेतु मोटरसाइकिल रैली चेकपोस्ट से छिंदपाली और पैकिन होते हुए वापस खम्हारपाली तक निकाली गई।रैली में लगभग 50 मोटर साइकिल सवार शामिल हुए ।रैली में ग्राम खम्हारपाली भोथलडीह के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि गण सरपंच उपसरपंच, मंडल अध्यक्ष के साथ आर टी ओ चेकपोस्ट के अधिकारी कर्मचारी निरीक्षक संतोष हरिपाल, उपनिरीक्षक हेमंत जायसवाल,फिरोज कुरैशी, रवि देवांगन,कृष्णा बर्मन,संजय ठाकुर और समस्त स्टाफ उपस्थित थे ।कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित चलने का संकल्प लिया ।कार्यकम के हेलमेट वितरण कार्यक्रम और मोटर साइकिल रैली को सफल बनाने में सराईपाली से मोटरसाइकिल डीलर- भवानी ऑटो ,स्वीटी ऑटो ,बंसल ऑटो,पुखराज ऑटो ,शुभम के मार्ट, और मोटर व्यवसायी प्रवीण रुंगटा और ग्रामवासियो को विशेष सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)