



29 जनवरी 2026/ महासमुंद/ मुख्यालय से सटे ग्राम सोरिद गांव के ग्रामीणों, बेटियों की सुरक्षा को देखते हुए संत रविदास नयापारा के पास पुलिस चौकी खोलने की मांग को लेकर सरपंच व पूर्व जनपद सदस्य के नेतृत्व में ग्रामीण सहित स्कूली छात्राएं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। पूर्व जनपद सदस्य योगेश्वर चंद्राकर ने बताया कि जिला मुख्यालय महासमुंद से सोरिद होते हुए नवाडीह, बनसिवनी, लोहारडीह, पेण्डाडीह, घोघीबाहरा एवं बंजारी जाने वाला मार्ग बीते एक वर्ष से अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह और ग्रामीणों के लिए भय का रास्ता बन चुका है। ग्राम पंचायत चोरभट्ठी एवं सोरिद क्षेत्र में लगातार हो रही लूटपाट, मारपीट, महिलाओं व स्कूली बच्चियों से छेड़छाड़ की घटनाओं ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। इस मार्ग से रोजाना छात्र-छात्राएं, मजदूर, किसान एवं महिलाएं महासमुंद आना-जाना करते हैं, लेकिन शाम ढलते ही नयापारा क्षेत्र के सागौन व बांस प्लांटेशन के आसपास नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। ये तत्व शराब व नशीले पदार्थों के सेवन के बाद राहगीरों को रोककर अपशब्द, मारपीट और लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि डर के कारण कई बच्चियाँ स्कूल जाना छोड़ने को विवश हो रही हैं और माताएं-बहनें हर समय किसी अनहोनी की आशंका में जी रही हैं।ग्रामीणों द्वारा कई बार पुलिस को सूचना देने के बाद कुछ दिनों के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाती है, जिससे घटनाएं रुक जाती हैं, लेकिन जैसे ही पेट्रोलिंग कम होती है, अपराधी फिर सक्रिय हो जाते हैं। वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पेट्रोलिंग करा कर अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

