




30 जनवरी 2026/ महासमुंद पुलिस ने गांजा तस्करो की धर पकड़ तेज कर दी है । इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने प्रेसवार्ता लेकर बताया कि 01 जनवरी से 30 जनवरी तक एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स नें जिले के विभिन्न थानाक्षेत्र से गांजा के 24 प्रकरण में 52 आरोपी को गिरफ्तार कर 10.50 करोड़ का 2067 किलो गांजा जब्त किया है ,साथ ही लगभग 6 करोड़ की संपत्ति की पहचान की गयी है एवं 5 करोड़ के वाहन ( ट्रक , कार , बाइक ) सीज किये है । 24 प्रकरणो मे एक प्रकरण में गांजा बेचने वाला , गांजा मंगाने वाला एवं गांजा परिवहन सरगना सभी की गिरफ्तारी हो चुकी है । जिसमें गांजा परिवहन सरगना आकाश जाधव एक यूट्यूबर है , जो सर्पमित्र आकाश जाधव नाम से यूट्यूब चलाता है। जिसके लगभग 55 – 60 लाख फालोवर है ,जो सांप पकड़ने के साथ गांजा तस्करी का भी काम करता था । शेष गांजा के प्रकरणो में पुलिस जांच कर रही है ।

