




30 जनवरी 2025/ महासमुंद / छात्रो , अभिभावकों और शिक्षकों के बीच परीक्षा संबंधी तनाव को कम करने , सकारात्मक सोच विकसित करने , आत्मविश्वास बढा़ने और परीक्षाओं को जीवन का उत्सव माने, ताकि छात्र दवाब के बजाय सीखने की प्रक्रिया पर ध्यान केन्द्रित कर सकें और संतुलित व प्रभावी तरीके से तैयारी कर सके इसलिए प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम के 9 वें संस्करण का आयोजन दिल्ली में किया गया । जिसमे पूरे भारत वर्ष से 37 छात्र- छात्राओं का चयन किया गया था ,जो कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से चर्चा किये और प्रधानमंत्री ने इनके सवालो का जवाब देते हुवे परीक्षा की कैसे तैयारी करे और कैसे परीक्षा दे उस संदर्भ में टिप्स दिये । इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश से मात्र एक छात्रा सृष्टि साहू का चयन हुआ था ,जो महासमुंद जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा की छात्रा है । 37 छात्र- छात्राओं मे से 12 छात्र – छात्राओं ने प्रधानमंत्री से सवाल किये । उनमें से एक थी महासमुंद की सृष्टि साहू । जिन्होने ने प्रधानमंत्री से सवाल किया था कि जब हम पढाई करते है तो ध्यान बहुत भटकता है उससे कैसे बचे और अपने मन को शांत कैसे रखते हुवे समय का मैनेज कैसे करे एवं जो पढ़ चुके है उसे लम्बे समय तक कैसे याद रखे । इस प्रश्न का जवाब देते हुवे प्रधानमंत्री ने कहा कि पढ़ाई करते समय फोन को पास में न रखे और जो पढाई की है उसे हमेशा रिविजन करते रहे । लौटकर आने के बाद सृष्टि काफी खुश है और अनुभव को अपने मित्रो के साथ साझा कर रही है , वही स्कूल के प्राचार्य इसे बड़ी उपलब्धि बता रही है ।

