




31 जनवरी 2026/ महासमुंद / प्रदेश की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर नगरी सिरपुर में 1 से 3 फरवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव में इस बार श्रद्धा, भक्ति और संगीत का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर पहले दिन 1 फरवरी,रविवार की शाम प्रसिद्ध लोक-भक्ति गायक बाबा हंसराज रघुवंशी एवं उनकी बैंड टीम, दिल्ली की विशेष प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगी। वे अपने लोकप्रिय भजन मेरा भोला है भंडारी से समा बांधेंगे। शाम 7 बजे से 10 बजे तक आयोजित होने वाली इस संगीतमय संध्या में बाबा हंसराज रघुवंशी अपनी प्रसिद्ध भक्ति रचनाओं और मधुर आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। शिव भक्ति और आध्यात्मिक गीतों के लिए देशभर में प्रसिद्ध बाबा हंसराज की प्रस्तुति से सिरपुर की पावन धरती भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंग जाएगी।
इसके अलावा सिरपुर महोत्सव में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति के साथ-साथ देश की शास्त्रीय, सूफी एवं आधुनिक संगीत विधाओं का संगम देखने को मिलेगा। दोपहर 12 बजे से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। जिसमें फुलझरिया कर्मा पार्टी, बिलासपुर द्वारा कर्मा नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद दोपहर 12ः30 बजे से 2ः30 बजे तक छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच राजनांदगांव की लोक कला की झलक दिखेगी। दोपहर 2ः30 बजे से 3ः30 बजे तक सिरपुर महोत्सव 2026 का उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। तत्पश्चात दोपहर 3ः30 बजे से 4ः10 बजे तक इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के कलाकारों द्वारा कत्थक एवं लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। इसी प्रकार शाम 4ः10 बजे से 4ः20 बजे तक सुश्री सुरेखा कामले एंड ग्रुप द्वारा ध्रुपत की प्रस्तुति, शाम 4ः20 बजे से 4ः30 बजे तक प्रो. डॉ. लवली शर्मा द्वारा सितार वादन की शास्त्रीय प्रस्तुतिँ होंगी। शाम 4ः30 बजे से 4ः40 बजे तक निदेशक, संरक्षण एवं विकास बौद्ध कला एवं सांस्कृतिक समाज मध्य भारत, नागपुर द्वारा तथागत नाटक, शाम 4ः40 बजे से 4ः50 बजे तक इंदिरा कला संगीत विद्यालय खैरागढ़ द्वारा ओडिसी नृत्य, शाम 4ः50 से 5ः00 बजे तक हिमानी वासनिक राजनांदगांव द्वारा भरथरी की प्रस्तुति होगी। वहीं शाम 5 बजे से रात्रि 7 बजे तक सुनील तिवारी लोक कला मंच, रायपुर का रंग-झांझर कार्यक्रम दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगा।

