IMG 20250523 WA0003IMG 20250523 WA0003

IMG 20250131 WA0001

1000289001

23 मई 2025/ महासमुंद पुलिस ने तीन म्यूल खाता धारकों को बी एन एस की धारा 317(2) , 317(4) , 318(4), 61(2),111 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक महासमुंद पुलिस को समन्वय पोर्टल से जानकारी मिली कि 07 म्यूल खाता है ,जिसमे अल्प समय मे करोड़ों के ट्रांजेक्शन किया गया है । ये सभी खाता धारक है यहां के और इन सभी खातों का संचालन अज्ञात व्यक्ति दिल्ली से करता है । पुलिस ने तीन खाता धारक रविन्दर चावला 54 वर्ष निवासी पंजाबी पारा , दीपक तिलवानी 35 वर्ष , महेश 60 वर्ष निवासी गुरुद्वारा के खातो की जांच की । जांच मे इन खातों मे हुवे लाखों के ट्रांजेक्शन का पता चला । मामले की गंभीरता को देखते हुवे पुलिस ने बुलाकर पूछताछ की तो इन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की । पुलिस ने 07 खाता धारको के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और शेष खातो की जांच कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)