Screenshot 20250524 181345 WhatsAppScreenshot 20250524 181345 WhatsApp

IMG 20250131 WA0001

1000289001

24 मई 2025/ महासमुंद जिले के सरायपाली मे एक दर्दनाक हादसे मे दो युवको की मौत होगी और दो युवक घायल हो गये है । सरायपाली थाना प्रभारी शंशाक पौराणिक ने बताया कि चार युवक एक ही बाइक क्रमांक CG 06 GB 7691 पर सवार होकर जा रहे थे । बाइक की रफ्तार तेज होने कारण सरायपाली नगर के शीतला मंदिर के पास बिजली खंभे से जा टकराये । टक्कर इतनी तेज थी कि दो युवक अनिश निवासी बेलमुण्डी थाना बलौदा , किशन भोई निवासी बेलमुण्डी थाना बलौदा की मौके पर ही मौत हो गयी और दो युवक‌ मनीष निवासी बेलमुण्डी थाना बलौदा , गोपाल प्रधान निवासी बेलमुण्डी थाना बलौदा गंभीर रुप से घायल हो गये । जिन्हे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली लाया गया है । सभी युवको की उम्र 20 से 24 वर्ष के बीच है । पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)