IMG 20250427 WA0000IMG 20250427 WA0000

IMG 20250131 WA0001

1000289001

27 अप्रैल 2025/ महासमुंद/ सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि यह घटना जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में घटी आतंकवादी हमले की है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाकर, हिंदू धर्म के आधार उन्हें चुन-चुनकर मौत के घाट उतारना केवल एक कायराना हरकत नहीं, बल्कि मानवता के खिलाफ किया गया एक घिनौना अपराध है। इस तरह के हमले हमारे सहिष्णु समाज और शांति की परिकल्पना पर करारा प्रहार हैं। हम इस हमले की कठोरतम शब्दों में निंदा करते हैं। यह केवल जम्मू-कश्मीर या पहलगाम का मामला नहीं, यह पूरे भारत की अस्मिता पर हमला है। आतंकियों ने जिस क्रूरता से मासूम नागरिकों को निशाना बनाया, वह न केवल उनके पाशविक मनोवृत्ति को उजागर करता है, बल्कि यह भी बताता है कि वे भारत की बढ़ती हुई ताकत और पर्यटन के बढ़ते प्रभाव से किस कदर भयभीत हैं। जो भी इस नृशंस हमले में शामिल हैं—चाहे वे बंदूक थामे हमलावर हों या परदे के पीछे बैठकर इस पूरी साजिश को रचने वाले चेहरे—उन्हें इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। भारत की भूमि पर खून बहाने वालों को चैन की नींद नहीं लेने दी जाएगी। सुरक्षाबल, सरकार और देश की जनता एकजुट होकर इस अपराध का हिसाब बराबर करेगी। यह केवल एक हमले की प्रतिक्रिया नहीं है, यह उन सभी आतंकी ताक़तों को सीधी चेतावनी है जो भारत को कमजोर समझने की भूल कर बैठते हैं। भारत न तो डरता है, न झुकता है, और न ही भूलता है। आज हमारा संकल्प और भी प्रबल है कि आतंकवाद की इस काली ताकत को जड़ से उखाड़ फेंका जाए। हम शोकाकुल परिवारों के साथ खड़े हैं, उनका दुख हमारा दुख है, पर साथ ही यह भी वादा करते हैं कि उनके प्रियजनों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। यह हमला हमारे धैर्य की परीक्षा अवश्य है, लेकिन हम इस परीक्षा में चट्टान की तरह डटे रहेंगे। अब वक्त आ गया है कि इस तरह की घटनाओं पर केवल दुख प्रकट करने के बजाय निर्णायक कार्रवाई की जाए। भारत अब बदला हुआ भारत है—जो अन्याय सहन नहीं करता, बल्कि जवाब देना जानता है। पहलगाम की घाटियों में बहाया गया निर्दोष खून एक-एक हमलावर से हिसाब मांगेगा, और भारत यह हिसाब जरूर चुकता कर आतंकवाद का समूल नाश करेगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)