7 मई 2025/ महासमुंद/ मिशन सिंदूर के सफल होने पर सर्व युवा ब्राह्मण समाज के युवाओं ने कचहरी चौक में आतिशबाजी कर भारत माता की जय के नारे के साथ आनंदित हो कर उत्सव मनाया । आतंकियो के द्वारा पहलगाम में किए हमले से युवाओं में काफ़ी रोश था । युवाओ ने कहा की हम अपने देश की सेना के साथ खड़े हैं । इस अवसर पर अभिनव तिवारी , अविराज तिवारी, अभिषेक शर्मा , अमित शर्मा , दिव्यांश शर्मा , आदित्य दुबे , सोमू शर्मा , शुभम पांडे , प्रतीक शर्मा, आनंदधर दीवान , मयंक शर्मा , अजय शर्मा , अभिनव शुक्ला , ईशान राज तिवारी , प्रथित तिवारी , आयुष दुबे , तनय शर्मा , अर्जित शर्मा , रुद्र शर्मा उपस्थित थे ।

Related Post
महासमुंद जिले में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया , जहां सांसद श्रीमती रुपकुमारी चौधरी ने मिनी स्टेडियम में ध्वजारोहण किया , वही कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कलेक्टोरेट परिसर में एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भवन में एक मात्र महिला पत्रकार ने इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के सदस्यो की उपस्थिति मे ध्वजारोहण किया गया
Aug 15, 2025
Ashutosh & Hakim